Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Nov-2023

उत्तरकाशी टनल हादसा 24 घंटे से फंसे 40 मजदूर प्लास्टर न होने से 50 मीटर का हिस्सा धंसा उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दीपावली के दिन सुबह 4 बजे एक निर्माणाधीन टनल धंस गई जिसमें 40 मजदूर फंस गए। यह टनल ​​​​ब्रह्मकमल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच बनाई जा रही हैफंसे हुए मजदूर बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल ओडिशा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। 23 घंटे में दिल्ली की हवा जहरीली हुई दीपावली पर दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई। सोमवार (13 नवंबर) को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 900 के ऊपर चल गया। सुबह 6 बजे के करीब जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में AQI 910 लाजपत नगर में 959 और करोल बाग में 779 दर्ज किया गया। मोदी बोले- छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के जाने का काउंटडाउन शुरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बन रही है। पीएम ने आगे कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री के पद के लिए ढ़ाई-ढ़ाई साल का एग्रीमेंट हुआ था। लेकिन पहले ढ़ाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा इतना भ्रष्टाचार किया कि लूट के पैसों का अंबार जमा कर लिया। हैदराबाद में बिल्डिंग में आग लगने से 6 की मौत हैदराबाद के नामपल्ली के बाजारघाट में सोमवार को एक अपार्टमेंट में आग लग गई। आग अपार्टमेंट में नीचे स्थित गैराज में लगी। जिसके बाद धीरे-धीरे आग पूरी पांच मंजिला बिल्डिंग में फैल गई। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। ओवैसी से महिला बोली- टी राजा का मर्डर कर दूंगी: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का वोट मांगने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक महिला भाजपा नेता टी राजा की हत्या करने की धमकी दे रही है। ओवैसी से महिला कहती है कि राजा सिंह के मोहल्ले से मुझे खड़ा करो। मैं उसका मर्डर कर दूंगी। ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।