Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Nov-2023

अयोध्या के 51 घाटों पर 24 लाख दीपक जलेंगे अयोध्या में 11 नवंबर यानी शनिवार को 7वीं बार दीपोत्सव होगा। राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 24 लाख दीपक जलाए जाएंगे। इसमें से 21 लाख दीपक जलाने का विश्व रिकार्ड बनेगा। पिछली बार सरयू तट पर 15 लाख 76 हजार दीप जलाने का रिकार्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज है। अमित कात्याल को हिरासत में लिया ईडी ने लैंड फॉर जॉब से जुड़े मामले में लालू परिवार के करीबी अमित कात्याल को हिरासत में लिया है। ईडी ने शुक्रवार को जांच के दौरान ये कार्रवाई की है। एजेंसी की पूछताछ के लिए जारी किए गए समन से कात्याल करीब दो महीनों से बच रहे थे। मनीष सिसोदिया बीमार पत्नी से मिलने के लिए घर पहुंचे दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया बीमार पत्नी सीमा से मिलने घर पहुंच गए हैं। एक दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया को मिलने की इजाजत दे दी थी। AAP नेता सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सीमा सिसोदिया के साथ रह सकेंगे। पहाड़ों ने एक बार फिर से बर्फ की स‌फेद चादर ओढ़ी हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने एक बार फिर से बर्फ की स‌फेद चादर ओढ़ी है। लाहौल स्पीति चंबा किन्नौर कुल्लू मंडी व शिमला जिले की चोटियों में बीती रात को हल्का हिमपात हुआ। वहीं प्रदेश के अन्य भागों में भी बारिश के साथ लंबा ड्राइ स्पैल खत्म हुआ है। सरकार ने ₹1.3 लाख करोड़ डायरेक्ट टैक्स वसूला सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के प्रोविजनल आंकडे जारी किए हैं। आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में 9 नवंबर तक ₹12.37 लाख करोड़ डायरेक्ट टैक्स वसूला है। यह कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि के मुकाबले 17.59% ज्यादा है।