राष्ट्रीय
दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानों में अच्छी-खासी चहल पहल देखने को मिल रही है। शाम होती ही बाजार ग्राहकों से भर जा रहे हैं। रंग-बिरंगे बल्ब से लेकर मिट्टी के दीए से बाजार सज गया है। रंग-बिरंगी झालरों हर वेराइटी और रेंज में उपलब्ध है। वहीं मिट्टी के दीए सहित मूर्ति में भी कीमत में हल्की बढ़ोतरी हुई है। कुल्हिया चुकिया ढक्कन आदि का मूल्य बडा छोटा के आधार पर है। कपड़े और ज्वेलरी दुकान में भी सभी तरह के आकर्षक आइटम भर गए हैं। वहीं फटाकों से बाज़ार भर गया है इस वर्ष फटाकों में भी नए नए फटाके और वैराइटी बच्चों के लिए उपलब्ध है इसी खास मौके पर EMS की टीम ने बाज़ार में व्यापारियों से खास बातचीत की