राष्ट्रीय
17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा के लिए मतदान होना है । चुनाव के पहले भाजपा कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल जनता से अपने-अपने वादे कर रहे हैं । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के वार्ड 24 में पार्षद और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा के समर्थन में जनसंपर्क करने पहुंची । इस दौरान उन्होंने रोशनपुरा चौराहा स्थित बाणगंगा के पास बने स्लम एरिया में जनसंपर्क किया और कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब लोगों के मकानों को तोड़ा नहीं जाएगा बल्कि वहीं पर उन्हें मकान बना कर दिए जाएंगे और उनके मकान की रजिस्ट्री भी कराई जाएगी ।