EVM खराब होने की वजह से CM ही नहीं डाल पाए वोट सीएम EVM खराब होने के कारण वोट नहीं डाल पाए मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। राज्य में सुबह 9 बजे तक करीब 17% मतदान हो चुका है। राजधानी आइजोल में अब तक 15.39% वोटिंग हो चुकी है। खोजोल में सबसे ज्यादा 27.22% मतदान हुआ। गर्वनर हरि बाबू कंभमपति ने आइजोल साउथ में सुबह 8:15 बजे वोटिंग की। मुख्यमंत्री जोरमथंगा EVM खराब होने की वजह से वोटिंग नहीं कर पाए। उन्होंने कहा- मैं दोबारा वोट डालने आऊंगा। पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग जारी छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग जारी है। 10 सीटों पर सुबह 7 से 3 और बाकी की 10 पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के चलते करीब एक घंटे देरी से वोटिंग शुरू हो सकी। वहीं बस्तर सांसद और चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज वोट नहीं देने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस का बल प्रयोग बिहार विधानसभा का घेराव करने निकलीं आंगनबाड़ी सेविकाओं को पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया। इस दौरान पुलिस ने सेविकाओं पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है। इसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को पुलिस ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया है। भोपाल इंदौर जबलपुर समेत कई शहरों में सर्चिंग मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले भोपाल के सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोड़ा के यहां IT ने छापा मारा है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सोम ग्रुप के ठिकानों पर टीम पहुंची है। भोपाल शाहपुरा थाना क्षेत्र सहित कई जगह टैक्स चोरी के आरोप में एक साथ कार्रवाई की जा रही है। पहली बार अमरनाथ गुफा तक पहुंचा गाड़ियों का काफिला भारतीय सेना के बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने सोमवार (6 नवंबर) को अमरनाथ गुफा तक गाड़ियों का काफिला पहुंचा दिया। यह पहला मौका है जब अमरनाथ गुफा तक गाड़ियां पहुंच सकी हैं। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवित्र अमरनाथ गुफा तक सड़क को चौड़ा करने का काम पूरा कर लिया गया है। ईरान बोला- गाजा में हत्याओं से दुनिया में गुस्सा इजराइल-हमास जंग को आज एक महीना पूरा हो चुका है। इस बीच सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने जंग को लेकर PM मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा- भारत से उम्मीद है कि वो फिलिस्तीनियों पर हो रहे ज़ुल्म को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगा। फिलिस्तीनियों की हत्या से सभी आजाद देश गुस्से में हैं। शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (7 नवंबर) को गिरावट देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 64750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है यह 19350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिल रही है।