Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Nov-2023

एयरबेस पर शनिवार सुबह आतंकी हमला हुआ एयरबेस पर शनिवार सुबह आतंकी हमला हुआ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मियांवाली एयरबेस पर शनिवार सुबह आतंकी हमला हुआ। हथियारों से लैस 6 आत्मघाती हमलावर एयरफोर्स के ट्रेनिंग बेस में घुस गए। जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि बाकी 3 को घेर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान 3 एयरक्राफ्ट और 1 फ्यूल टैंकर को तबाह हो गए। 11 बजकर 32 मिनट पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया नेपाल में शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। उस समय 37 लोगों के मौत की खबर आई। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक सुबह तक यह आंकड़ा 141 पहुंच गया। सैकड़ों घरों के नुकसान की भी खबर है। हालांकि इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है। नाराज नीतीश को मनाने के लिए खड़गे ने किया फोन नाराज नीतीश को मनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। दो दिन पहले सीएम ने कहा था कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता ही नहीं है। वो 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं। माना जा रहा है कि इसके बाद कांग्रेस घबरा गई और फिर खड़गे ने नीतीश को बीती रात फोन कर मनाने की कोशिश की। महाराष्ट्र के रायगढ़ में फार्मा कंपनी में विस्फोट 7 मौत महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के महाड MIDC इलाके में शुक्रवार (3 नवंबर) सुबह करीब 11 बजे ब्लू जेट हेल्थकेयर फार्मा कंपनी में धमाके के बाद भीषण आग लग गई थी। इसमें 11 लोग लापता हो गए थे नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) ने इनमें से 7 लोगों का शव बरामद किया है। हालांकि घटना के लगभग 24 घंटे बीत जाने के बावजूद 4 लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है।