Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Nov-2023

छात्रा के कपड़े उतरवाने का केस! 11 घंटे प्रदर्शन PMO ने मांगी रिपोर्ट 11 घंटे प्रदर्शन PMO ने मांगी रिपोर्ट बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) IIT कैंपस में बुधवार की रात दोस्त के साथ घूम रही IIT की एक छात्रा से मोटर साइकिल सवार 3 बदमाशों ने बदसलूकी की और निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया। इस घटना के बाद आरोपी कैंपस के हैदराबाद गेट से फरार हो गए। रात में हुई घटना से छात्र-छात्राएं बेहद नाराज हैं।2500 छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को 11 घंटे प्रोटेस्ट किया। वहीं पूरे मामले में प्रधानमंत्री ऑफिस यानी PMO ने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से रिपोर्ट मांगी है दिल्ली की हवा जहरीली हुई 5वीं तक के स्कूल बंद दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। इंडिया गेट अक्षरधाम रोहिणी आनंद विहार समेत 13 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के ऊपर दर्ज किया गया। AQI 300 से ऊपर की रेंज बेहद खतरनाक कैटेगरी में मानी जाती है। शुक्रवार को गायत्री यज्ञ के दौरान भगदड़ मच गई छपरा में शुक्रवार को गायत्री यज्ञ के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। दरियापुर के मस्तीचक में गायत्री यज्ञ चल रहा था। जिसमें भारी भीड़ पहुंची थी। महुआ बोलीं- शब्दों से मेरा वस्त्रहरण किया गया संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के मामले में फंसीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने नए आरोप लगाए हैं। महुआ गुरुवार 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं। उन्होंने कमेटी के चेयरपर्सन विनोद सोनकर के लिए कहा कि उन्होंने शब्दों से मेरा वस्त्रहरण (Proverbial Vastraharan) किया। चेयरपर्सन ने जानबूझकर अपमानजनक सवाल किए। ये सब उन्होंने एथिक्स कमेटी के सभी मेंबर्स के सामने किया। दिल्ली में 23-घंटे बाद मंत्री के घर से निकली एड इनफोर्समेंट डॉयरेक्टरेट (ED) ने गुरुवार को दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और AAP नेता राजकुमार आनंद के घर छापा। ED ने करीब 23 घंटे तक आनंद से पूछताछ की। जांच एजेंसी गुरुवार सुबह 5:40 बजे आनंद के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पहुंची थी और शुक्रवार सुबह 4:30 बजे के करीब घर से बाहर निकली। कुक ने भारत को बेहद एक्साइटिंग मार्केट बताया एपल इंक के CEO टिम कुक ने कंपनी के लिए भारत को बेहद एक्साइटिंग मार्केट बताया है। सितंबर तिमाही के दौरान एपल का औवरऑल रेवेन्यू बीती तिमाही की तुलना में कम हुआ है लेकिन भारत में रेवेन्यू का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बना है।