MP में नामांकन भरने का आज आखिरी दिन सीएम शिवराज ने जैत में किया नर्मदा पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के नामांकन फॉर्म आज भरे जाने हैं। पैतृक गांव जैत में कुल देवी-देवताओं की पूजा पाठ के बाद मुख्यमंत्री ने नर्मदाजी का पूजन किया। इस अवसर पर शिवराजसिंह चौहान ने कहा- मैं आज अपनी जन्मभूमि कर्मभूमि मातृभूमि पुण्यभूमि वो माटी जिसके आशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया मैं आज यहां प्रणाम करने आया हूं। बुजुगों का आशीर्वाद लेकर आज में नामांकन फॉर्म जमा करने जा रहा हूं। सीएम चौहान दोपहर दो बजे बुधनी में नामांकन जमा करने पहुंचेंगे। खंडवा में साड़ियों से भरी गाड़ी पकड़ाई खंडवा जिले में सोमवार को साड़ियों से भरी गाड़ी पकड़ी गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र के पुनासा से गाड़ी पकड़कर पुलिस को सौंप दी। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी पुनासा के भाजपा नगर पंचायत उपाध्यक्ष की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुनासा में साड़ी का वितरण किया जा रहा था। इसकी सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली थी। कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। दिग्विजय का दावा- MP में 4 दिन में छापे पड़ेंगे मध्यप्रदेश कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह सीधे तौर पर अधिकारी-कर्मचारियों को धमका रहे हैं। कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। आवक घटी तो 80 रुपए तक पहुंचे प्याज के दाम त्योहारी सीजन के बीच प्याज के दाम में ऐसा उछाल आया की लोगों के आखों में आंसू आने लगे हैं। दिवाली से पहले प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते 35 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिक रही प्याज अब 60 से 80 रुपये तक पहुंच गई है। दिन में गर्म रात में ठंडा ग्वालियर: हवाओं के रुख से मध्यप्रदेश में गर्मी-ठंड वाला मौसम है। ग्वालियर दिन में गर्म है जबकि रात में ठंडा हो जाता है। भोपाल जबलपुर और उज्जैन में भी ऐसा ही मौसम है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले नवंबर के पहले सप्ताह तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। फिर तेज सर्दी पड़ेगी।