Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Oct-2023

अध्यक्ष के घर ED की रेड CM के बेटे को समन भेजा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के घर ED की रेड राजस्थान में हुए पेपर लीक के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट(फेमा) केस में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। अलग-अलग सड़क हादसों में 22 लोगों की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे पर एक कार और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के बीड जिले में गुरुवार सुबह 4 बजे मुंबई से आ रही एक बस सड़क से 150 फीट नीचे खाई में गिर गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। बस में करीब 40-50 यात्री सवार थे। पीएम राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। पीएम ने इसके लिए राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के निमंत्रण को भी स्वीकार कर लिया है। इजराइली सेना टैकों के साथ गाजा में घुसी इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज 20वां दिन है। इस बीच इजराइली सेना ने बताया कि वो बुधवार रात टैंकों के साथ उत्तरी गाजा में घुसे थे। उन्होंने हमास के कई ठिकानों और रॉकेट लॉन्च पोजिशन को निशाना बनाया। दूसरी तरफ यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल अमेरिका की बात मानकर जमीनी हमले को कुछ समय तक टालने के लिए तैयार हो गया है। दो आतंकवादियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को तीन अलग-अलग जगहों से दो आतंकवादियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया। सेंसेक्स में 800 अंक से ज्यादा की गिरावट शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (26 अक्टूबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 63200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट है यह 18800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।