Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Oct-2023

MP में रावण के पुतले के 34 हजार के पटाखे चोरी रावण के पुतले के 34 हजार के पटाखे चोरी MP के गुना में रावण दहन के लिए रखे 34 हजार रुपए के पटाखे चोरी हो गए। आज दशहरा मैदान में रावण दहन होना है। मंगलवार सुबह जब रावण का पुतला तैयार करने वाले पहुंचे तो चोरी का पता चला। एक महीने कलाकार पुतला तैयार करने में जुटे थे आज आतिशबाजी के लिए पटाखे लगने थे। इससे पहले ही सोमवार रात को पटाखे चोरी हो गए। आयोजकों ने पुलिस में शिकायत की है। चट्‌टानी और जंगली इलाकों में टेंप्रेचर 15 डिग्री से नीचे मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रात में गुलाबी ठंड है तो दिन में गर्मी है। अगले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा। फिर दिन-रात के टेम्प्रेचर में गिरावट होगी। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि प्रदेश के चट्‌टानी और जंगली इलाकों में रात का पारा 15 डिग्री के नीचे है। खासकर पचमढ़ी रीवा उमरिया मलांजखंड और मंडला में रात का टेम्प्रेचर सबसे कम है। भोपाल में अगवा की गईं दोनों बच्चियां मिल गई भोपाल में कन्याभोज कराने के बहाने अगवा की गईं दोनों बच्चियां मिल गई हैं। उन्हें हरियाणा के गिरोह ने किडनैप किया था। पुलिस ने सोमवार रात कोलार क्षेत्र में इंग्लिश विला से बच्चियों को छुड़ा लिया। बच्चियों को अगवा करने वाले दंपती सहित परिवार के 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। दंपती उन्हें बेचने की फिराक में थे। बच्चियों की पहचान छिपाने के लिए उनका मुंडन कर दिया था। शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं मिर्ची बाबा महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मिर्ची बाबा से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की। जिसके कैप्शन में लिखा- मप्र के मिर्ची बाबा से एक शिष्टाचार भेंट और उनके मप्र विधानसभा में एक विशेष सीट से चुनाव लड़ने के लिए शुभकामनाएं।