Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Oct-2023

ड्यूटी पर पहली बार अग्निवीर की मौत! अग्निवीर स्कीम से सैनिकों का अपमान हो रहा - राहुल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना जांबाज सैनिकों का अपमान करने के लिए बनाई है। अग्निवीरों की शहादत को मानने से भाजपा इनकार कर देती है और इसके बाद उनके परिवारों को न तो पेंशन मिलती है न ही कोई अन्य लाभ मिलता है। राहुल ने इस पोस्ट के साथ सियाचिन में ड्यूटी पर जान गंवाने वाले अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण की तस्वीर भी शेयर की। इजराइली हमलों में 24 घंटे में 400 फिलिस्तीनियों की मौत इजराइल-हमास जंग का 17वां दिन हैं। पिछले 24 घंटों में गाजा में की जा रही इजराइली बमबारी में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अलजजीरा के मुताबिक इजराइली सेना ने राफा और जबालिया कैंप समेत 25 जगहों पर भारी बमबारी की है। जबालिया से अब तक 30 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। BJP को सत्ता से हटाना सबसे बड़ी देशभक्ति आगामी 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने BJP पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। रविवार को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- भाजपा 2014 और 2019 में ऐतिहासिक वोटों से जीती वे चाहते तो देश में प्रगति कर सकते थे मगर फेल हुए। दो आतंकी ढेर हथियार और गोला-बारूद बरामद जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी सेक्टर में 21 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। इसकी जानकारी सेना ने रविवार (22 अक्टूबर) को दी। दोनों आतंकी एक बड़े ग्रुप का हिस्सा थे जो लगातार बारिश और खराब विजिबिलिटी का सहारा लेकर LoC पार करने की कोशिश कर रहा था। शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार (23 अक्टूबर) को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 22 अंक चढ़कर 65419 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में 21 अंक की गिरावट रही यह 19521 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिल रही है।