Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Oct-2023

गगनयान के क्रू एस्केप सिस्टम की टेस्टिंग सफल: रॉकेट से 17 किमी ऊपर भेजा गया इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने शनिवार को गगनयान मिशन के क्रू एस्केप सिस्टम की सक्सेसफुल टेस्टिंग की। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 10 बजे इसे लॉन्च किया गया था। इसे टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 (TV-D1) नाम दिया गया ये मिशन 8.8 मिनट का था। इस मिशन में 17 Km ऊपर जाने के बाद सतीश धवन स्पेस सेंटर से 10 Km दूर बंगाल की खाड़ी में क्रू मॉड्यूल को उतारा गया। आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दिल्ली स्थित नेशनल पुलिस मेमोरियल पहुंचे। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- पुलिस के जवानों की ड्यूटी सबसे कठिन है। किसी भी देश की सीमा और आंतरिक सुरक्षा पुलिस के बिना संभव नहीं है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार के ऊपर चढ़ा ट्रक यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार-शनिवार की रात 1 बजे ग्रेटर नोएडा में जेवर के पास अचानक ब्रेक लगाने से तेज रफ्तार ट्रक कार पर चढ़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई फीट तक घिसटती चली गई हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। दिल्ली में अगले 5 दिन खराब रहेगी हवा दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ अब वहां स्मॉग का खतरा बढ़ने वाला है। अगले दो दिन तक सुबह के समय हल्की धुंध नजर आ सकती है। 23 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों पर एक ताजा सिस्टम का प्रभाव दिखेगा। हवा का रफ्तार कम होने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ेगा। गाजा के बाद लेबनान से सटे इजराइली शहर खाली इजराइल और हमास के बीच जंग का आज 15वां दिन हैं। गाजा में तो इजराइली की बमबारी जारी है पर लेबनान से नया फ्रंट खुलने का खतरा बढ़ गया है। बॉर्डर पर इजराइली सेना और मिलिशिया ग्रुप हिजबुल्लाह की एक्टिविटी बढ़ी है। इजराइल ने लेबनान सीमा से सटे शहर खाली करवा लिए हैं।