30 मिनट में 2 धमाके! मेरठ साबुन फैक्ट्री में 30 मिनट में 2 धमाके हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ के लोहिया नगर इलाके में मंगलवार सुबह एक बिल्डिंग में चल रही साबुन फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। ब्लास्ट इतना तेज था कि पूरी इमारत धराशायी हो गई। मलबे में करीब 14 लोग दब गए। आस-पास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। अपने सैनिकों को लिखी ललकार भरी चिट्ठी इजरायल और हमास में जारी जंग में अब तक 4000 लोगों की मौत हो चुकी है. युद्ध के 11वें दिन इजरायली चीफ ऑफ कमांडर ने सैनिकों को पत्र में लिखा है हम अपने घर की सुरक्षा के लिए अपने मिशन में दृढ़ और एकजुट हैं और हर मोर्चे पर किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. हमारी जिम्मेदारी दुश्मन पर काबू पाना और हर जगह सुरक्षा बहाल करना है. राहुल गांधी की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी राफेल विमान की खरीद पर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी की याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में पिछली सुनवाई 26 सितंबर को हुई थी तब अदालत ने महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल से केस के कानूनी पहलुओं पर राय मांगी थी। सुबह 5 बजे घर से उठाया न्यायिक हिरासत में भेजा पंजाब कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को फिरोजपुर पुलिस ने सुबह 5 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें उनके घर से उठाया। इसके बाद उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जीरा पर बीडीपीओ कार्यालय पर धरना देने और काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। सेंसेक्स 392 अंक चढ़कर 66558 पर खुला शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार 17 अक्टूबर को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 392 अंक की बढ़त के साथ 66558 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 115 अंक की तेजी रही यह 19843 के स्तर पर ओपन हुआ।