Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Oct-2023

देश में आतंकी हमला टला LPG सिलेंडर में लगा बम बरामद श्रीनगर-कुपवाड़ा के बीच नेशनल हाईवे पर आतंकी हमला टला जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-कुपवाड़ा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला टल गया। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गणपोरा इलाके में आतंकियों ने IED से जोड़कर 10 किलोग्राम के तीन LPG सिलेंडर बम प्लांट किए थे। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक IED को जिस जगह रखा गया था वहां दिनभर में करीब 1000 पब्लिक व्हीकल और 200 सुरक्षा वाहन गुजरे थे। झाड़ियों में रखे विस्फोटकों पर एअर डिफेंस यूनिट की नजर पड़ी। मणिपुर में स्टूडेंट्स की हत्या का मास्टरमाइंड पकड़ा गया मणिपुर में दो स्टूडेंट्स की हत्या मामले में सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CBI) ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। CBI ने महाराष्ट्र के पुणे से 22 साल के पाओलुनमांग को पकड़ा है। दो स्टूडेंट्स की हत्या के मामले में CBI पाओलुनमांग को मास्टरमाइंट मान रही है। बांस में चादर बांधी पत्नी का शव लेकर 5KM चला प्रयागराज में शुक्रवार को एक वीडियो ने पूरे सिस्टम को झकझोर कर रख दिया। पैसे न होने की वजह से एक युवक ने अपने ससुर की मदद से पत्नी की लाश को पहले बांस के सहारे बांधा। फिर उसे लेकर झूंसी से दारागंज घाट की ओर चलने लगा।दोनों करीब 5 किलोमीटर तक पैदल चलते गए। सोना 1857 रुपए और चांदी 2636 रुपए महंगी नवरात्र से पहले वाले हफ्ते में सोना 1857 रुपए और चांदी 2636 रुपए महंगी हो गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेर्ल्स एसोसिएशन के मुताबिक बीते हफ्ते शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 56539 रुपए था जो अब 58396 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। मैच की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से होगी। टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा।