Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Oct-2023

बिहार में ट्रेन हादसा 4 की मौत-100 घायल पटरी टूटने से नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने की आशंका बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है जिनमें दो पुरूष मां और बेटी (5) शामिल हैं। पीएम ने आदि कैलाश के दर्शन किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए। यह व्यू पॉइंट जोलिंगकोंग इलाके में है जहां से कैलाश पर्वत साफ नजर आता है। इसके लिए अब चीन के कब्जे वाले तिब्बत जाने की जरूरत नहीं होगी यहां से 20 किलोमीटर दूर चीन की सीमा शुरू हो जाती है। नरेंद्र मोदी देश के पहले PM हैं जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत का दर्शन किया। RSS प्रमुख बोले- भारत 5000 साल से सेक्युलर है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि भारत 5000 साल से सेक्युलर रहा है। सभी तत्वों के ज्ञान का यही सार है। सारा विश्व एक परिवार है ये हमारी भावना है। ये महज एक सिद्धांत नहीं है इसे जानने मानने और इसके मुताबिक आचरण करने की जरूरत है मोहन भागवत ने ये बात RSS कार्यकर्ता रंगा हरि की किताब- पृथ्वी सूक्त- एन ओड टु मदर नेचर के लॉन्च इवेंट पर कही। शिमला में आज से इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल हिमाचल में आज से इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल शुरू हो रहा है। इसमें भारत के अलावा स्विटजरलैंड फ्रांस जर्मनी सहित कई यूरोपियन देशों के 120 पैराग्लाइडर पायलट भाग लेने शिमला पहुंच गए हैं। शिमला के जुन्गा में पहली बार इस तरह की चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। अपने देश लौट रहे हैं भारत घूमने आए इजरायली सैलानी हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच दुनियाभर में मौजूद इजरायली नागरिक अब घर वापसी कर रहे हैं. भारत में घूमने आए कई इजरायली सैलानी भी अब अपने घर लौटने लगे लगे हैं. हिमाचल प्रदेश के मिनी इजरायल कहे जाने वाले कसोल में मौजूद इजरायली नागरिक इस युद्ध की घड़ी में अपने देश की सेवा देने के लिए तत्पर नजर आए. वहीं राजस्थान के पुष्कर और हिमाचल के ही मैक्डोलगंज में मौजूद इजरायली पर्यटक अपने देश जाकर हमास के खिलाफ जारी जंग में शामिल होना चाहते हैं. दौर के एलआईजी चौराहा स्थित सीएचएल अस्पताल की पहली मंजिल पर बुधवार रात 10.30 बजे आग लग गई। इस वजह से अस्पताल में भगदड़ जैसे हालात बन गए। मरीजों को तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। दूसरी मंजिल और ग्राउंड फ्लोर के परिजनों और मरीजों की आवाजाही रोक दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के दो वाहन मौके पर पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही स्टाफ ने आग बुझा दी थी। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सभी मरीज ठीक हैं।