सी-वोटर का ओपिनियन पोल कमलनाथ गदगद टेंशन में शिवराज! मध्य प्रदेशराजस्थान छत्तीसगढ़ तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। सर्वे एजेंसी सी-वोटर ने ओपिनियन पोल कराया है। इसके अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर सरकार बना सकती है वहीं और तेलंगाना में कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है। यहां BRS के हाथ से सत्ता फिसलती दिखाई दे रही है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर है हालांकि बाजी कांग्रेस के हाथ लग सकती है। जम्मू-कश्मीर में सेना के एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर जम्मू-कश्मीर के शोपियां के अलशीपोरा में सेना के एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं। इनकी पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूख उर्फ अबरार के नाम से हुई है। दोनों लश्करे-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े थे। लद्दाख में सेना की टुकड़ी एवलांच की चपेट में आई लद्दाख के माउंट कुन के पास सोमवार (9 अक्टूबर) को सेना की एक टुकड़ी एवलांच (हिमस्खलन) की चपेट में आ गई। इससे एक सैनिक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लापता हैं। जगन्नाथ पुरी में 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू होगा ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। मंदिर प्रबंधन ने सोमवार को बताया कि अगले साल 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।ड्रेस कोड के बारे में श्रद्धालुओं को आज से ही जागरूक किया जाएगा। AAP विधायक अमानतुल्ला खान के घर ED की रेड आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के घर मंगलवार सुबह ED की रेड पड़ी है। ये छापा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में डाला जा रहा है।