राजधानी समेत 3 शहरों पर रॉकेट अटैक फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल के तीन शहरों पर रॉकेट अटैक कर दिया है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजधानी तेल अवीव स्देरोट और अश्कलोन शहर में रॉकेट दागे गए हैं। ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। इधर इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है। आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए रेडिनेस फॉर वॉर का अलर्ट जारी किया है। सिक्किम में एक और झील टूटने की कगार पर सिक्किम में एक और झील टूटने की कगार पर है। राजधानी गंगटोक से 135 किमी दूर स्थित लाचेन वैली की शाको चू लेक गंभीर हालत में है। इसे ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड से ठीक पहले की अवस्था कहा जा सकता है। जिला प्रशासन ने इमरजेंसी अलर्ट जारी किया है और संबंधित इलाकों से लोगों को हटाना शुरू कर दिया है। एशियाड में पहली बार भारत के 100 मेडल एशियन गेम्स के 74 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार 100 मेडल का आंकड़ा छूआ। शनिवार सुबह गेम्स के14वें दिन महिला कबड्डी टीम ने चाइनीज ताइपे को फाइनल में 26 -25 से हराकर गोल्ड जीतने के साथ ही भारत के लिए 100वां मेडल जीता। इसके साथ ही अब भारत के 25 गोल्ड हो गए हैं। 2000 के नोट बदलने का आज आखिरी दिन 2000 रुपए के नोट को बैंक में जमा करने या इसे दूसरे नोट से बदलने का आज (7 अक्टूबर) आखिरी दिन है। इससे पहले शुक्रवार को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि 96% से ज्यादा 2000 रुपए के नोट बैंक में वापस आ गए हैं जिनकी वैल्यू ₹3.43 लाख करोड़ है। इसमें से 87% नोट को बैंक में जमा किया गया है। बाकी नोटों को दूसरे नोटों से एक्सचेंज किया गया है। प्लेन क्रैश में मारे गए इंडिया के 2 ट्रेनी पायलट कनाडा से आई बुरी खबर प्लेन क्रैश में मारे गए इंडिया के 2 ट्रेनी पायलट! कनाडा से शनिवार को एक बुरी खबर आई है. वहां एक विमान हादसा हो गया है जिसमें भारत के दो ट्रेनी पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. दोनों ट्रेनी पायलट मुंबई के रहने वाले थे. मौके पर एक टीम पहुंच गई है. हादसे का कारण पता किया जा रहा है.