आज श्री केदारनाथ धाम में बडा हादसा होते होते टल गया है। खराब मौसम होने के कारण केदारनाथ हैली ने पैदल रास्ते पर आपातकालीन लैंडिंग कर दी। जानकारी के अनुसार ट्रांस भारत का हेली श्री केदारनाथ से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी जा रहा था कि अचानक मौसम खराब होने तथा अचानक घना कोहरा लगने के कारण पायलट द्वारा सुरक्षा की दृष्टिगत हेली को वापस श्री केदारनाथ की तरफ गरुड़ चट्टी में आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। हेली में बैठे सभी यात्री एवं पायलट सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे डा धन सिंह रावत ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि 17 सितंबर से नौ नवंबर तक पूरे प्रदेश में सौ प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने संकल्प है। उन्होंने बताया कि जिस गांव में सौ प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बन जायेंगे उस गांव को आयुष्मान गांव घोषित कर दिया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया मुख्य कार्यक्रम गांधी चौक पर आयोजित किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया वही सरस्वती शिशु मंदिर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रिंग रोड देहरादून स्थित सूचना निदेशालय में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। महानिदेशक सूचना ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा का जो मार्ग दिखाया हमें जीवन में उसका अनुसरण कर आगे बढ़ना है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश को ‘जय जवान जय किसान‘ का नारा देकर एकजुटता के साथ मजबूती से खड़े होने का संदेश दिया। महात्मा गांधी और शास्त्री जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आज पुलिस मुख्यालय में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी एवं उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गाँधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।