Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Oct-2023

हर साल 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है। इस बार देश बापू की 154वीं जयंती मना रहा है। गांधी जी को बापू के नाम से जाना जाता है। बापू ने हमेशा ही लोगों को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया है।उन्होंने शांति का रास्ता अपनाकर देश को अंग्रेजों के कब्जे से मुक्त कराया था। केवल इतना ही नहीं महात्मा गांधी ने महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार दिलवाया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा टाउन हॉल में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा नई पहल करने के लिए मशहूर राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा हर वर्ष अपने जन्मदिन पर अनूठी योजनाएँ लाते हैं। यूँ तो उनका जन्मदिन 21 सितम्बर को रहता है लेकिन इस बार महिला आरक्षण में बिल जैसे राष्ट्रीय मुद्दे पर उन्हें राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए दिल्ली जाना पड़ा। लिहाजा विवेक तन्खा ने अपना जन्मदिन महात्मा गाँधी को समर्पित करते हुए 2 अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया जिसके तहत सोमवार को मानस भवन प्रांगण में राज्यसभा सांसद ने जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए जबलपुर नगर और आसपास के क्षेत्रों की 400 गरीब महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। इस मौके पर विवेक तन्खा ने कहा कि उन्होंने महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु ही आज के दिन का चयन किया है ताकि महिलायें स्वावलंबी बन सकें। 1 अक्टूबर को सर्वोदय अहिंसा के साथ आनंद विभाग की टीम ने सिवनी में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाकर 114 वर्षीय बुजुर्ग दादी मां शांति पांडेय का सम्मान कर उनके अनुभव सुने और शुभकामनाएं देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन आनंद विभाग जिला सिवनी के नोडल अधिकारी निलेश जैन सहित संजय मिश्रा नैनवती बरकड़े उपमा बर्वे श्री बोरकर सहित स्मिता प्रीति जैन ने उनका सम्मान किया। समाज संगठन के जिला अध्यक्ष कुर्मी विवेक चौधरी ने बताया कि - जबलपुर जिले में बड़ी संख्या में कुर्मी समाज निवासरत है और समाज के अनेक लोग भिन्न-भिन्न दलों में काम करते हैं किन्तु राजनीतिक दलों द्वारा हमारे लोग हमेशा उपेक्षा का शिकार होते हैं । इसके साथ ही हमारे लोगों को माननीयों द्वारा जातिगत रूप से अपमानित किया जाता है । भिन्न-भिन्न माध्यमों से डराया धमकाया जाता है एवं हमारे समाज के पूर्व जनों ने नेक भावना से भगवान की सेवा एवं पाठशाला में अच्छा शिक्षण कार्य हो सके भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ जबलपुर ग्रामीण ने आज 1 अक्टूबर नर्मदा तट के पास नंदीकेश्वर मन्दिर बरगी मण्डल में स्वच्छता अभियान चलाया और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत संदेश दिया l