Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Sep-2023

शिवराज बोले- मुझे पद का कोई लालच नहीं जो आपका भला करे उसको वोट वोट दो मुझे कोई पद का लालच नहीं। मैं इसलिए सरकार चलाता हूं कि अगर यह हाड़ मांस तुम्हारे काम आ जाए बच्चों के काम आ जाए तो मेरी जिंदगी संवर जाए। ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में एक सभा को संबोधित करते हुए कही । इस दौरान उन्होंने कहा कि जो आपका भला करे उसको वोट देना चाहिए। शाजापुर पहुंचे जन आक्रोश यात्रा को करेंगे संबोधित कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को शाजापुर के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकलां पहुंचे हैं। ये चुनावी साल में उनका पहला मध्यप्रदेश दौरा है। वे यहां जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने आए हैं। अक्टूबर के पहले हफ्ते तक बारिश का दौर मध्यप्रदेश में जबलपुर रीवा और शहडोल संभाग में नए मानसूनी सिस्टम का असर दिखाई देगा। शनिवार से यहां हल्की बारिश हो सकती है। ऐसा मौसम अक्टूबर के पहले सप्ताह तक रहने के आसार हैं। हालांकि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से इंदौर भोपाल उज्जैन संभाग में सिस्टम का असर नहीं रहेगा। चार और सांसदों को मैदान में उतार सकती है बीजेपी बीजेपी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट अक्टूबर के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है। इसमें 4 और सांसदों के नाम घोषित हो सकते हैं। अशोक नगर की मुंगावली सीट से गुना सांसद केपी यादव को मैदान में उतारने की तैयारी है। इसी तरह शहडोल सांसद हिमांद्री सिंह को बांधवगढ़ टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक को चंदला और खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल को इसी जिले की किसी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है।