Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
29-Sep-2023

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में लंदन में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दो कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट MoU साइन किए गए आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ रुपये और बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ रुपये का MoU साइन किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने MoU में साइन किए। इसके अतिरिक्त ईज माई ट्रिप के साथ भी दो MoU किए गए। उत्तराखंड एसटीएफ ने पुष्पांजलि प्रोजेक्ट धोखाधड़ी मामले में एक और गिरफ्तारी की है। इस धोखाधड़ी में शामिल मुख्य आरोपी राजपाल बालिया को एसटीएफ ने नैनीताल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त 25000 का इनामी अपराधी था को काफी समय से फरार चल रहा था आपको बता दें कि पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के तहत फ्लैटों का निर्माण किया जाना था जिसमें की लोगों ने करोड़ों रुपए निवेश किए थे। रूद्रप्रयाग जनपद के बचणस्यू पट्टी के गहड़खाल गांव के विनोद लाल की 3 साल की मासूम बच्ची मिस्टी कल सांय साढे पांच बजे घर के आंगन में खेल रही थी कि इसी बीच घात लगाए गुलदार ने मिस्टी पर झपटा मार दिया। पास में बैठी मिस्टी की दादी ने शोर कि लेकिन गुलदार मिस्टी को वहां से उठा ले गया। बच्ची की मां और आसपास के लोगों हल्ला करते हुए गुलदार के पीछे दौडे जिसके बाद घर से करीब 100 मीटर आगे गुलदार ने मिस्टी को छोड़ा। आगामी इन्वेस्टर समिट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्तमान सरकार को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को आने वाले इन्वेस्टरों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम करना चाहिए जिससे कि उन्हें दर-दर भटकना ना पड़े। उद्योगपति अपने उद्योग वही लगाएंगे जहां उन्हें आसानी से मौका मिले और साथ ही सम्मान भी मिले। साथ ही ने कहा कि वर्तमान में सड़कों की और कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही अच्छी है। उत्तराखंड के पास मानव संसाधन की कोई कमी नहीं है जो की हमारे लिए एक एसेट की तरह है। इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत आज से शुरू हो गई है आज पितृ ब्रह्मलोक से धरती पर पहुंच गए हैं पुरोहित मनोज त्रिपाठी ने बताया कि पितृ पक्ष की 15 दिन की अवधि में पूर्वजों का निमित्त पिंडदान तर्पण और श्राद्ध कर्म किया जाता है. पितृ पक्ष के दौरान पितरों की पूजा करने से जीवन में आने वाली बाधाएं परेशानियां दूर होती हैं और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है