MP! ऑटो में मिले खून के निशान बच्ची से दरिंदगी के केस में 4 पकड़े गए बच्ची से दरिंदगी के केस में 4 पकड़े गए मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है उसकी उम्र 38 साल है. साथ ही 3 अन्य लोगों से भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता उज्जैन के जीवनखीरी इलाके में ऑटो में चढ़ी थी. सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हो गई है. आरोपी ड्राइवर राकेश की ऑटो पर खून के धब्बे लगे मिले. इसी आधार पर उसको गिरफ्तार किया गया. वहीं ऑटो की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है. अक्टूबर के पहले सप्ताह तक गिरेगा पानी बंगाल की खाड़ी में साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में 30 सितंबर से हल्की बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। इसका असर जबलपुर शहडोल और रीवा संभाग में ज्यादा दिखेगा। यहां रुक-रुककर बारिश होगी। हालांकि भोपाल इंदौर और उज्जैन संभाग में इसका ज्यादा असर नहीं दिखाई देगा। कांग्रेस विधायक राकेश मावई पर FIR दर्ज ग्वालियर कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ के मामले में कांग्रेस विधायक राकेश मावई पर FIR दर्ज की गई है। मुरैना विधायक मावई पर आरोप है कि उन्होंने गुर्जर महाकुंभ में भड़काऊ भाषण दिया जिससे भड़के समाज के लोगों ने तोड़फोड़ की। मावई के साथ ही उत्तर प्रदेश के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव साहब सिंह गुर्जर समेत करीब 700 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। तीर्थ स्थल गोम्मटगिरी पर अतिक्रमण का विवाद इंदौर में जैन समाज के तीर्थ स्थल गोम्मटगिरी पर अतिक्रमण का विवाद फिर गहरा गया। बुधवार दोपहर 2 बजे जैन समाज के लोग पर्युषण पर्व छोड़ गांधीनगर थाने के सामने धरने पर बैठ गए। वे अतिक्रमण करने वाले गुर्जर समाज के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। विरोध बढ़ता देख भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आधी रात को बैठक बुलाई। बैठक में तय हुआ कि जैन और गुर्जर समाज के दो या तीन-तीन प्रतिनिधियों के साथ बैठ कर मसले का हल निकाला जाएगा। भारत ने शूटिंग में दो गोल्ड समेत 8 मेडल जीते शियन गेम्स में चौथे दिन भारत ने शूटिंग में दो गोल्ड समेत 8 मेडल जीते। सिफत कौर ने 50 मी. राइफल थ्री पोजिशन में 469.6 स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसी इवेंट में भोपाल की बेटी आशी चौकसे ने चौथे दिन बुधवार को 50मीटर थ्री पोजीशन टीम में सिल्वर और 50 मीटर थ्री पोजीशन इंडिविजुअल में ब्रॉन्ज जीता।