Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Sep-2023

मथुरा जंक्शन पर मंगलवार रात बड़ा हादसा मथुरा जंक्शन पर मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां EMU ट्रेन पटरी छोड़कर अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ते देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री जान बचाने के लिए भागने लगे। इस वजह से यात्रियों के कुछ बैग ट्रेन के नीचे आ गए। 30 मीटर तक प्लेटफॉर्म को तोड़ते हुए आई ट्रेन लाइट के पोल से टकराकर रुकी। दरअसल दिल्ली के शकूर बस्ती से मथुरा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन मथुरा पहुंची थी। खालिस्तानी-गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ NIA का एक्शन खालिस्तान और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने बुधवार को 6 राज्यों में एक साथ कार्रवाई की। एजेंसी ने बुधवार सुबह पंजाब हरियाणा राजस्थान दिल्ली-NCR उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 51 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। स्टूडेंट की हत्या जांच के लिए इंफाल जाएगी CBI मणिपुर में हुई 2 स्टूडेंट की हत्या की जांच के लिए CBI आज इंफाल जाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार साथ मिलकर काम कर रही है। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। वह बुधवार सुबह अहमदाबाद की साइंस सिटी पहुंचे। वह यहां वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20वें एनिवर्सरी प्रोग्राम में शामिल हुए। अपने संबोधन में पीएम ने कहा- मैंने कहा था दुनिआ के लिए यह सफल समिट एक ब्रांड हो सकती है। शेयर बाजार में आज यानी बुधवार को गिरावट शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (27 सितंबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर 65700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में करीब 50 अंकों की गिरावट है। ये 19600 के करीब है। सिग्नेचर ग्लोबल कंपनी का शेयर 15.32% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।