डॉक्टरों ने 10 दिन आराम करने को कहा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को डॉक्टरों ने 10 दिन आराम करने की सलाह दी है। स्पेन और दुबई के 12 दिवसीय दौरे से लौटने के बाद वे इलाज के लिए कोलकाता के सरकारी अस्पताल SSKM पहुंचीं। यहां के एक अधिकारी ने बताया कि उनके घुटनों को लेकर जांच की गईं। इसके बाद ही उन्हें रेस्ट करने के सलाह दी गई है। राहुल को ओवैसी की चुनौती- हैदराबाद से चुनाव लड़े AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को अपने खिलाफ हैदराबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। रविवार को हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- वायनाड छोड़िए शेरवानी-काली टोपी वाले से मुकाबला करिए। एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत को 4 मेडल 19वें एशियन गेम्स के दूसरे दिन सोमवार को भारतीय एथलीट्स ने एक गोल्ड समेत 4 मेडल जीते। चीन के हांगझोउ में शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह दिव्यांश सिंह और रुद्रांक्ष पाटिल ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। तीनों ने 1893.7 स्कोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1893.3 स्कोर के साथ चीन के नाम था एयरबेस गाजियाबाद पर भारत का ड्रोन शक्ति प्रदर्शन शुरू भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस गाजियाबाद पर भारत का ड्रोन शक्ति प्रदर्शन शुरू हो चुका है। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल VR चौधरी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं। धमकी देने और हाथापाई करने के आरोप में मामला दर्ज मुंबई पुलिस ने 26 वर्षीय एक महिला के खिलाफ पुलिसकर्मी से बदतमीजी करने धमकी देने और हाथापाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। दरअसल आरोपी महिला मुंबई के मशहूर बांद्रा वर्ली सी लिंक पर अपनी मोटरसाइकिल से सफर कर रही थी जब पुलिसकर्मी ने महिला को रोका तो वह पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करने लगी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।