भारत बोला- अवैध कब्जे वाले इलाके खाली करे पाकिस्तान UN में PAK ने कहा- कश्मीर पर फैसले थोप रहा पड़ोसी पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने UN जनरल असेंबली में एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया है। इसके बाद UNSC में भारत ने पाकिस्तान पर मंच का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया UN में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान को इस मंच का दुरुपयोग करने की आदत हो गई है। वो इसका इस्तेमाल लगातार भारत को लेकर बेतुके और गलत प्रचार करने के लिए करता है। वो अपने देश के मसलों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार कश्मीर का मुद्दा उठाता है। PM ने इंटरनेशनल लॉयर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया PM नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इंटरनेशनल लॉयर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। इस मौके पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ भी मौजूद रहे। पीएम ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि जब खतरा ग्लोबल हो तो लड़ने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए। नागपुर में 4 घंटे में 4 इंच बारिश:बाढ़ जैसे हालात नागपुर में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को यहां 4 घंटे में ही 4 इंच यानी 100 मिलीमीटर बारिश हो गई। अंबाझरी लेक ओवरफ्लो होने के कारण निचले इलाकों में पानी घुस गया है। इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं हाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर बताया कि NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। अब तक 140 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक शुरू एक देश एक चुनाव के लिए केंद्र सरकार की बनाई हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक शुरू हो गई है। जोधपुर ऑफिसर्स हॉस्टल में हो रही इस बैठक के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत बाकी सदस्य भी पहुंच गए हैं र्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में पर 2 सितंबर को बनी इस कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद समेत 8 मेंबर हैं। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कमेटी के स्पेशल मेंबर बनाए गए हैं। जयराम रमेश बोले- नई संसद को मोदी मल्टिप्लेक्स कहना चाहिए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को संसद की पुरानी और नई इमारत की तुलना की। उन्होंने पुरानी इमारत को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि नई संसद जिसे बहुत जोर-शोर के साथ लॉन्च किया गया था वह पीएम मोदी के उद्देश्यों को अच्छी तरह पूरा कर रही है। इसे मोदी मल्टिपलेक्स या मोदी मेरियट कहा जाना चाहिए।