Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Sep-2023

अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। लखनऊ कंट्रोल रूम को 112 की कॉल पर यह धमकी दी गई। जिसके बाद लखनऊ पुलिस और अयोध्या पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल की गई वह बरेली का है। महिला आरक्षण पर सोनिया ने मांगा कोटे में कोटा आज नई संसद में कार्यवाही का दूसरा दिन है. लोकसभा में आज महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही है. सबसे पहले कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने लोकसभा में बिल के प्रावधानों के बारे में सदन में जानकारी दी. इसके बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने ऐलान किया कि कांग्रेस महिला आरक्षण बिल का समर्थन करती है.सोनिया ने कहा पहली बार स्थानीय निकायों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने वाला कानून मेरे पति राजीव गांधी लाए थे जो राज्यसभा में 7 वोटों से गिर गया था। बाद में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार ने उसे पास करवाया। नई संसद में मिली संविधान की कॉपी पर विवाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन राजनेताओं को संविधान की जो नई कॉपियां दी गईं उनमें समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द नहीं हैं अधीर ने कहा हम जानते हैं ये शब्द 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और उसमें ये शब्द नहीं हैं तो यह चिंता की बात है। केरल में निपाह वायरस की दूसरी लहर की आशंका केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार 19 सितंबर को निपाह वायरस की दूसरी लहर की संभावना जताई है। उन्होंने कहा- खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने दूसरी लहर की संभावना बहुत कम जताई है लेकिन इसे पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है। केरल में निपाह वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 4 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की भारत और कनाडा के बीच डिप्लोमैटिक विवाद के बाद मंगलवार रात दो बड़ी घटनाएं हुईं। पहली- न्यूज एजेंसी ने कनाडा सरकार के हवाले से खबर दी। इसमें कहा गया कि कनाडा ने जम्मू और कश्मीर में सिक्योरिटी की हालात को देखते हुए अपने नागरिकों से वहां न जाने को कहा है। वहां टेरेरिज्म और किडनैपिंग का खतरा है। इसके अलावा असम और मणिपुर में भी न जाने की सलाह दी गई है। दूसरी- कनाडा के सबसे बड़े अखबार ‘टोरंटो स्टार’ ने ट्रूडो का बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि कनाडा की सरकार भारत के साथ तनाव नहीं बढ़ाना चाहती लेकिन भारत को इन मुद्दों को गंभीरता से लेना होगा।