Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Sep-2023

निपाह संक्रमितों के कॉन्टैक्ट में आए 1008 लोग सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ निपाह संक्रमितों के कॉन्टैक्ट में आए 1008 लोग केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस का छठा केस मिलने के बाद सभी स्कूल-कॉलेज और ट्यूशन सेंटर्स को 24 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। 14 सितंबर से ही शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं। दूसरी तरफ निपाह वायरस से संक्रमितों के कॉन्टैक्ट में आने वाले लोगों की संख्या 1008 हो गई है। बारामूला में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ कश्मीर के बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास उरी हथलंगा इलाके में शनिवार यानी 16 सितंबर को सेना ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया। 2 से ज्यादा आतंकियों की तलाश जारी है। विधानसभा और लोकसभा की रणनीति बनाई जाएगी हैदराबाद में आज 16 सितंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होने वाली है। रविवार 17 सितंबर को कांग्रेस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश के मुताबिक CWC मीटिंग में कई चरणों में चर्चा होगी जिसमें आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाई जाएगी। मकान गिरने से एक परिवार के 5 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां आलमबाग में पुरानी रेलवे कॉलोनी में एक मकान गिर गया। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ईडी के प्रभारी डायरेक्टर बनाए गए राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्र का कार्यकाल शुक्रवार को खत्म हो गया। उनकी जगह राहुल नवीन को ईडी का अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। बिहार के रहने वाले राहुल 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। वे ईडी मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी और विशेष निदेशक हैं।