Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Sep-2023

देश में निपाह वायरस फैलने का डर! बुखार से दो मरीजों की मौतअलर्ट जारी मौतों के पीछे निपाह वायरस! केरल में हो रही मौतों के पीछे निपाह वायरस! केरल में एक बार फिर निपाह वायरस फैलने का डर सताने लगा है। कोझिकोड जिले में संक्रमण के कारण दो संदिग्ध मौतों के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि निपाह वायरस के खतरे को देखते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्च स्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। आज 16 राज्यों में बारिश की संभावना देश में लौटते मानसून के चलते कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और ओडिशा सहित 16 राज्यों में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। मणिपुर के कांगगुई में फायरिंग तीन की मौत मणिपुर के कांगपोकपी जिले में मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक हमला कांगगुई इलाके में इरेंग और करम वैफेई गांवों के बीच हुआ। जब सुबह करीब 8.20 बजे अज्ञात लोगों ने ग्रामीणों पर गोलियां चलाईं। सीनियर सिटीजन्स से करोड़ों की धोखाधड़ी तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां मंगलवार की सुबह 11 बजे ईडी के ऑफिस पहुंची। जांच एजेंसी ने फ्लैट बिक्री में सीनियर सिटीजन्स से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में उन्हें तलब किया था। ममता बनर्जी 11 दिनों के विदेश दौरे पर रवाना पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 दिनों के स्पेन और दुबई दौरे के लिए मंगलवार को रवाना हुई। दुबई में रात भर रुकने के बाद बुधवार सुबह ममता स्पेन की राजधानी मैड्रिड जाएंगी। वहां वे तीन दिवसीय बिजनेस समिट में भाग लेंगी। सेंसेक्स में भी 379 अंक की तेजी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स​​​​ निफ्टी ने आज यानी मंगलवार (12 सितंबर) को फिर ऑल टाइम हाई बनाया है। आज ये 114 अंक बढ़कर 20110 के स्तर पर ओपन हुआ। इससे पहले कल भी इसने ऑल टाइम हाई बनाया था। सोमवार को इसने कारोबार के दौरान 20008 का लेवल टच किया था।