Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Sep-2023

ISRO का पहला सोलर मिशन आदित्य L1 लॉन्च अनंत आसमान की ओर चला भारत का अभिमान आदित्य L1 चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद अब देश के साथ-साथ पूरे विश्व की निगाहें ISRO के सूर्य मिशन यानी Aditya-L1 पर टिकी हैं. श्रीहरिकोटा के लॉन्चिंग सेंटर से आदित्य-L1 मिशन को आज 11.50 बजे लॉन्च कर दिया गया. आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान को पृथ्वी और सूर्य के बीच की एक फीसदी दूरी तय करके L-1 पॉइंट पर पहुंचा देगा . दिल्ली LG ने शिवलिंग जैसे फव्वारे पर सफाई दी दिल्ली में G-20 समिट से पहले सड़कों के किनारे शिवलिंग के आकार वाले फव्वारे लगवाने पर लेफ्टिनेंट गवर्नर वी के सक्सेना ने सफाई दी है। उन्होंने कहा ये फव्वारे सिर्फ सजावट की चीज हैं। शिवलिंग नहीं है। आप हर चीज को वैसे देखते हैं जैसे देखना चाहते हैं हमने यहां यक्षिणी की मूर्तियां लगवाई हैं। आप इसे देवी कहेंगे। कहने को कुछ भी कहा जा सकता है। देश के कण-कण में भगवान हैं। I.N.D.I.A की चौथी मीटिंग दिल्ली में:सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा होगी विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की चौथी बैठक दिल्ली में होगी। मुंबई में 1 सितंबर को हुई तीसरी बैठक के बाद सुप्रिया सुले (राज्यसभा सांसद शरद पवार गुट) ने ये बात कही। तीसरी में ये भी कहा गया कि अब सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा होगी। मणिपुर में बीते 4 दिन में 12 और मौतें मणिपुर के चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों के बॉर्डर पर बफर जोन में अब भी हिंसा जारी है। यह 29 अगस्त को दोबारा भड़की थी। बीते चार दिनों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों जिलों में आर्मी को तैनात किया गया है। अभी यहां के बफर जोन में CRPF और असम राइफल्स तैनात थी। राजस्थान में गांव वालों के सामने पत्नी को निर्वस्त्र घुमाया राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति ने ही गांव वालों के सामने महिला को 1 किमी तक दौड़ाया। घटना 31 अगस्त की है। शुक्रवार को VIDEO वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ। महाराष्ट्र के जालना में मराठा आरक्षण को लेकर प्रदर्शन महाराष्ट्र के जालना जिले में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर धरना दे रहे लोग शुक्रवार (1 अगस्त) को हिंसक हो गए। इसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें 20 प्रदर्शनकारी घायल हो गए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें 18 पुलिसकर्मियों को चोटें आई। प्रदर्शनकारियों ने धुले-सोलापुर हाईवे भी बंद कर दिया और कई सरकारी बसों में आग लगा दी।