Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Aug-2023

नूंह में ब्रजमंडल यात्रा आज स्कूल-बैंक बंद: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) सर्व जातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर आज दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही है। हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी थी हालांकि सोमवार सुबह प्रशासन ने नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए 10-15 साधु संतों को जाने की अनुमति दे दी। पुलिस के पास इन साधु-संतों की लिस्ट है। इनके अलावा हिंदू संगठन के भी 13 लोगों को परमिशन मिली है। नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार देर रात इतिहास रच दिया है। टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्ड जीता। यह चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में 19 अगस्त से 27 अगस्त तक खेली गई 25 साल के नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियन में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं कांग्रेस प्रवक्ता बोले- I.N.D.I.A में शामिल होंगी 4 और पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 में BJP से मुकाबला करने के लिए बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। बैठक से पहले कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने I.N.D.I.A में कुछ और राजनीतिक पार्टियों के शामिल होने की बात कही है। अजित बोले- राजनीति में कोई परमानेंट दुश्मन या दोस्त नहीं महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने रविवार (27 अगस्त) को कहा कि राजनीति में कोई परमानेंट दुश्मन या दोस्त नहीं होता। उन्होंने NCP तोड़कर NDA में शामिल होने की वजह भी बताई अजित ने बीड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- महाराष्ट्र के विकास और यहां के लोगों की समस्या सुलझाने के लिए हमने महायुति (भाजपा शिंदे गुट की शिवसेना और अजित गुट की NCP का गठबंधन) ज्वॉइन किया है। महाराष्ट्र में 4 युवकों को पेड़ से लटकाकर पीटा महाराष्ट्र के अहमदनगर में चार युवकों को पेड़ से लटकाकर पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ितों को 6 लोगों ने डंडे से पीटा है। इन लोगों पर एक बकरी और कुछ कबूतर चुराने का आरोप था। पुलिस ने एक आरोपी को 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया है पांच अभी भी फरार हैं।