Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Aug-2023

मिजोरम में अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे पुल गिरा 17 श्रमिकों की मौत हादसे के वक्त 35 से 40 मजदूर ब्रिज पर काम कर रहे थे मिजोरम में बुधवार को निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 श्रमिकों की मौत की खबर है। न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि मिजोरम की राजधानी आइजोल से 21 किलोमीटर दूर सायरंग में सुबह 10 बजे यह हादसा हुआ है।घटना के दौरान 35 से 40 मजदूर पुल पर काम कर रहे थे। यह पुल बैराबी को सायरंग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था। प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। शिमला में लैंडस्लाइड सोलन में टूटा पुल: हिमाचल और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश जारी है। जिसके चलते उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में कई घर बाढ़ की चपेट में आ गए। SDRF की टीम ने 60 लोगों को रेस्क्यू किया। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए राज्य में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उधर हिमाचल में भी बारिश के कारण शिमला में लैंडस्लाइड हो गई। चंडीगढ़-शिमला फोरलेन सोलन के चक्की मोड़ के पास बंद हो गया। राहुल लद्दाख दौरे पर 4 दिन में 700KM बाइक चलाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख के दौरे पर हैं। मंगलवार (22 अगस्त) को वे लेह से बाइक चलाकर 130 किलोमीटर दूर लामायुरू पहुंचे। कांग्रेस ने राहुल की ट्रिप की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मोहब्बत का सफर जारी है।राहुल लद्दाख में लगभग 700 किलोमीटर बाइक चला चुके हैं। उन्होंने 19 अगस्त को लेह से पैंगोंग लेक तक करीब 224 किमी बाइक चलाई पंचकूला में बम शेल मिला इलाका सील पंचकूला के सेक्टर-6 MDC में मंगलवार रात को बम शेल बरामद हुआ। इसका पता चलते ही पुलिस ने आसपास का इलाका सील कर दिया है। साथ ही एंटी बम स्क्वायड और सेना को सूचना दी गई। पंचकूला पुलिस के द्वारा आर्मी को इसकी सूचना दी गई है लेकिन सुबह से बारिश के कारण डिफ्यूज ऑपरेशन में देरी हो रही है। आर्मी को सुबह 10 बजे पहुंचना था लेकिन अभी तक पहुंच नहीं पाई है। ईरान ने दिखाया इजराइल तक हमले में सक्षम ड्रोन ईरान ने मंगलवार को मोहाजिर-10 ड्रोन का उद्धाटन किया जो इजराइल तक वार करने में सक्षम है। ये ड्रोन 24 घंटे तक लगातार उड़ान भरने में सक्षम है। ईरानी मीडिया IRNA के मुताबिक इस ड्रोन की रेंज 2 हजार किमी है और ये 210 किमी/घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। मोहाजिर ड्रोन अलग-अलग हथियार और बम ले जा सकता है