Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Aug-2023

PM का वीडियो मैसेज! PM नरेंद्र मोदी का वीडियो मैसेज! भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के मौके पर वीडियो मैसेज जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के मौके पर वीडियो मैसेज जारी किया। इसमें उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आगे कहा कि देश के विकास में कुछ बुराइयां रुकावट बन रही हैं। इसलिए आज भारत एक स्वर में कह रहा है कि भ्रष्टाचार भारत छोड़ो वंशवाद भारत छोड़ो और तुष्टिकरण भारत छोड़ो। केंद्र सरकार आज से मेरी माटी-मेरा देश अभियान की भी शुरुआत करेगी। 30 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत देशभर में शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम होंगे। उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से दो बच्चों की मौत होटल ढहा उत्तराखंड-हिमाचल समेत देश के 7 राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश जारी है। बुधवार सुबह लैंडस्लाइड से 2 बच्चों की मौत हो गई। रामपुर में होटल बह गया और उत्तरकाशी में सड़क टूट गई। कांग्रेस समेत 3 पार्टियों को लौटा चुकी पुलिस हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के चलते नेटबंदी को 11 अगस्त की रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही कर्फ्यू में भी जारी रहेगा। हालांकि कर्फ्यू के बीच बैंक सरकारी दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे। इसके अलावा हरियाणा रोडवेज की सेवाएं भी बहाल कर दी गई है। हरियाणा में MLA गोपाल कांडा पर ED की रेड हरियाणा के चर्चित MLA गोपाल कांडा पर एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की रेड हुई है। सुबह 6 बजे ED की टीमें उनके गुरुग्राम स्थित घर और एयरलाइंस कंपनी MDLR ऑफिस पहुंची। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उनके यहां डॉक्यूमेंट खंगाले जा रहे हैं। गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया हैं। वे सिरसा से विधायक हैं। हरियाणा की BJP और जजपा की गठबंधन सरकार को वे बाहर से समर्थन दे रहे हैं।