Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Aug-2023

राहुल गांधी की सांसदी बहाल! राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई 137 दिन बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई लेकिन राहुल लोकसभा नहीं पहुंचे। इस बीच मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल को 23 मार्च को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके 24 घंटे में ही 24 मार्च को सांसदी चली गई थी। इसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने भी सजा बरकरार रखी थी। राहुल ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। 134 दिन बाद 4 अगस्त को कोर्ट ने इस केस में राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी। राज्यसभा में आज पेश होगा दिल्ली सर्विस बिल राज्यसभा में सोमवार को 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई। 15 मिनट चलने के बाद सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। केंद्र सरकार आज राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पेश करेगी। लोकसभा में इसे 3 अगस्त को पेश किया गया था और इसी दिन पास भी कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली सर्विस बिल को पेश करेंगे। जॉइंट ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज सुबह जॉइंट ऑपरेशन में LoC के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया। ये आतंकी LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जम्मू के PRO लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया ऑपरेशन अभी जारी है। पिछले 24 घंटे में सेना ने जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादियों को ढेर किया है। 26 अगस्त को हो सकती है मस्क-जुकरबर्ग की फाइट मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग 26 अगस्त को टेस्ला के CEO एलन मस्क के साथ फाइट करना चाहते हैं। मस्क ने जब पहली बार जुकरबर्ग को केज फाइट के लिए इनवाइट किया था तो जुकरबर्ग ने ये तारीख सजेस्ट की थी। हांलाकि मस्क ने अभी तक फाइट डेट कंफर्म नहीं की है