Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Jul-2023

100 साल पुराने आयुर्वेदिक संस्थान में राहुल गांधी का ट्रीटमेंट डॉक्टरों की टीम.... राहुल गांधी केरल के मलप्पुरम में घुटने के दर्द का इलाज करवा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के मलप्पुरम में घुटने के दर्द का इलाज करवा रहे हैं। वे यहां सौ साल पुराने आयुर्वेदिक संस्थान कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में ट्रीटमेंट ले रहे हैं। वैद्य शाला के पी. मदनवनकुट्टी वेरियर और के. मुरलीधरन के साथ डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है। वे 29 जुलाई तक यहां रहेंगे। मणिपुर पर संसद में हंगामा विपक्ष काले कपड़े में पहुंचा मणिपुर हिंसा पर गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके कारण सिर्फ 6 मिनट बाद ही स्पीकर ओम बिड़ला को कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। उधर राज्यसभा में भी विपक्ष के सांसद तख्तियां लेकर पहुंचे और प्रधानमंत्री सदन में आओ सदन में आके कुछ तो बोलो प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो... जैसे नारे लगाते देखे गए। यह देख एनडीए के सांसद मोदी...मोदी... के नारे लगाने लगे तो विपक्ष ने I.N.D.I.A... I.N.D.I.A के नारे लगाए। मणिपुर CM मिजोरम में कुकी समर्थक रैली से नाराज मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने मिजोरम की राजधानी आइजोल में कुकी समुदाय के समर्थन में निकाली गई रैली पर नाराजगी जताई है। इसमें मिजोरम के CM जोरमथांगा ने भी हिस्सा लिया था। बीरेन सिंह ने कहा कि जोरमथांगा को दूसरे राज्य के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। हिमाचल में अगले 3 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी दिल्ली पंजाब हिमाचल और गुजरात समेत उत्तर-पश्चिम राज्यों में इस मानसून जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली में अब तक सामान्य से 45% अधिक बारिश हुई है। वहीं गुजरात में 90% से ज्यादा पानी बरसा है। हिमाचल में अगले 3 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।