Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Jul-2023

राहुल गांधी ने खेतों में ट्रैक्टर चलाया किसानों के साथ रोपी धान कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह अचानक हरियाणा के सोनीपत में रुके। यहां उन्होंने किसानों के साथ खेतों में धान की रोपाई की। उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई भी की। इस दौरान किसानों और खेत मजदूरों के साथ खेती-किसानी पर बातचीत भी की। राहुल ने किसानों के साथ ही बैठकर नाश्ता भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना पहुंचे हैं। यहां उन्होंने वारंगल में भद्रकाली मंदिर में पूजा की। इसके बाद गाय को चारा खिलाया। इसके बाद उन्होंने 6100 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इनमें हाईवे से लेकर रेलवे तक के प्रोजेक्ट शामिल हैं। शरद पवार बोले- मैं थका नहीं हूं रिटायरमेंट कैसा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) में दरार के बाद पार्टी अध्यक्ष शरद पवार राज्य के दौरे पर निकल गए हैं। पवार शनिवार को नासिक के येवला में जनसभा करेंगे। नासिक निकलने से पहले पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे न तो थके हुए हैं और न ही रिटायर हो रहे हैं। कैंसर की दवाएं टैक्स फ्री होने की उम्मीद गुड्स एंड सर्विस टेक्स (GST) काउंसिल की 50वीं बैठक 11 जुलाई को होने वाली है। इसमें कई चीजों पर टैक्स की दरों में कटौती की जा सकती है। बैठक में काउंसिल से सिनेमाघरों में मिलने वाले फूड आइटम्स और ड्रिंक्स पर GST घटाने की उम्मीद है और कैंसर की दवा पर भी टैक्स छूट दी जा सकती है। उत्तर भारत में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी देश के 8 राज्यों में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। इनमें असम हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड केरल तटवर्ती गोवा-कर्नाटक और नगालैंड के कई इलाके पानी में डूब गए। कर्नाटक में बारिश के चलते अब तक 4 लोगों की जान चली गई।