Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Jul-2023

राहुल गांधी की 2 साल की सजा बरकरा राहुल गांधी की 2 साल की सजा बरकरा गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा- इस केस के अलावा राहुल के खिलाफ कम से कम 10 केस पेंडिंग हैं। ऐसे में सूरत कोर्ट के फैसले में दखल देने की जरूरत नहीं है। गहलोत-पायलट मिलकर राजस्थान चुनाव लड़ेंगे दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चार घंटे तक बैठक चली। एक बार फिर से राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने को लेकर योजना बनाई गई। बैठक में राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत 29 नेता मौजूद रहे। हाईकमान ने फैसला किया है कि गहलोत-पायलट साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग को लीगल नोटिस भेजा ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग को लीगल नोटिस भेजा है। ये नोटिस मेटा की माइक्रो ब्लागिंग साइट Threads को लेकर भेजा गया है। लेटर में मेटा पर ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को नौकरी में रखकर उनके बिजनेस सीक्रेट्स और अन्य इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोकी मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में बिहार और तेलंगाना को छोड़कर देश के सभी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते बद्रीनाथ हाईवे भी बंद है। पिछले 10 दिनों में यह हाईवे चौथी बार बंद हुआ है।