Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-Jul-2023

डिप्टी CM तेजस्वी के खिलाफ मानहानि का मामला! डिप्टी CM तेजस्वी के खिलाफ मानहानि का मामला! गुजरातियों को ठग कहने के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ समन भेजने पर अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो गईं। 28 जून को पिछली सुनवाई में शिकायतकर्ता की ओर से 5 गवाह पेश हुए। इनके बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 7 जुलाई को तय की थी। झारखंड को छोड़कर सभी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में झारखंड को छोड़कर देश के सभी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार में बीते 24 घंटों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य की नदियां भी खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं। शरद पवार एनसीपी मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे शरद पवार को हटाकर अजित पवार अब खुद NCP के अध्यक्ष बन गए हैं। इसके एक दिन बाद गुरुवार को शरद पवार दिल्ली पहुंचे हैं। वो यहां पर NCP की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में शामिल होंगे। उनके दिल्ली पहुंचने से पहले दिल्ली में लगे वो पोस्टर हटा दिए गए हैं जिनमें अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के फोटो लगे थे। मुख्यमंत्री शिवराज ने पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी के पैर धोए सीधी पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी युवक और उसका परिवार गुरुवार को सीएम शिवराज से मिलने CM हाउस पहुंचा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी दशमत का हाथ पकड़कर उसे भीतर ले गए। कुर्सी पर बैठाया। पांव धोए आरती उतारी और तिलक लगाया। शॉल ओढ़ाकर शिवराज ने उसका सम्मान किया। उन्होंने कहा इस घटना से दुखी हूं। मैं आपसे माफी मांगता हूं। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं। शेयर बाजार ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया आज यानी गुरुवार (6 जुलाई) को शेयर बाजार ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 65677 और 19466 का स्तर हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 55 अंकों की गिरावट के साथ 65391 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 13 अंकों की गिरावट रही रही यह 19385 के स्तर पर ओपन हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 82.37 पर खुला है।