Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Jul-2023

पूरे देश में एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल नहीं मिल रहा है। जिसके चलते अपनी गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरवाने पहुंच रहे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। सोमवार को एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर लोग भटकते हुए दिखे। कई लोगों की गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल खत्म हुआ तो कई धकेलते हुए पंप को ढूंढते दिखाई दिए। देश में एचपीसीएल के 20 हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप हैं। खासतौर पर बड़े शहरों में इसी कंपनी के पंप सबसे ज्यादा हैं। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि कंपनी द्वारा सॉफ्टवेयर अपडेशन कराया जा रहा है। तकनीकी कारणों के चलते डीजल-पेट्रोल की बिलिंग और सप्लाई में दिक्कते आ रही है। वही ईएमएस ने इस संबंध में एचपीसीएल के अधिकारियों से इसका कारण जानना चाहा तो अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया।