Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Jun-2023

मोदी ने की मेट्रो से यात्रा टोकन लेकर प्लेटफॉर्म पहुंचे शताब्दी समारोह में जाने के लिए दिल्ली मेट्रो की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में जाने के लिए दिल्ली मेट्रो की यात्रा की। वे सुबह 11 बजे लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने टिकट काउंटर से टोकन लिया और उसके बाद वे प्लेटफॉर्म पहुंचे। मेट्रो में यात्रियों के साथ बातचीत भी की। देश की सभी पंचायतों में सिर्फ डिजिटल लेन-देन होगा देशभर में अब सभी पंचायतें डिजिटल होने जा रही हैं. 15 अगस्त से सभी पंचायतों में विकास कार्यों से लेकर रेवेन्यू कलेक्शन तक सभी में डिजिटल भुगतान अनिवार्य हो जाएगा. साथ ही ये UPI इनेबल घोषित हो जाएंगे. पंचायती राज मंत्रालय ने यह जानकारी दी. तमिलनाडु गर्वनर 5 घंटे में मंत्री की बर्खास्तगी पर पलटे तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने गुरुवार शाम 7 बजे कैश फॉर जॉब स्कैम के आरोप में जेल में बंद मंत्री सेंथिल बालाजी को बर्खास्त कर दिया था। मगर पांच घंटे बाद उन्होंने फैसला वापस ले लिया। गर्वनर ने बालाजी को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया था। अब वह अटार्नी जनरल की सलाह के बाद अंतिम फैसला लेंगे। सेंसेक्स ने 64414 और निफ्टी ने 19108 का स्तर छुआ आज यानी शुक्रवार (30 जून) को शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 64414 के स्तर तक पहुंच गया। इधर निफ्टी ने भी 19108 का ऑल टाइम हाई बनाया है। इससे पहले बुधवार को ही दोनों ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था।