Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Jun-2023

राहुल गांधी ने बाइक रिपेयरिंग करना सीखा! दिल्ली के गैरेज में काम किया राहुल गांधी ने बाइक रिपेयरिंग करना सीखा! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के एक गैरेज में पहुंचकर वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। राहुल ने मंगलवार रात करीब 9.30 बजे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। फोटो में राहुल के सामने एक बाइक खुली हुई है। साथ में कुछ लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में राहुल एक बाइक में स्क्रू ड्राइवर से पेच कसते दिखाई दे रहे हैं। वही एक फोटो में वे गैरेज कर्मी से मशीन की जानकारी ले रहे हैं। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होंगे राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होंगे। इनमें पश्चिम बंगाल की 6 गुजरात की 3 और गोवा की 1 सीट शामिल हैं। इन सीटों पर चुने गए सदस्यों का कार्यकाल जुलाई-अगस्त में खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीएम हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान घायल पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी मंगलवार दोपहर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान घायल हो गईं। उन्हें बाएं कंधे कमर और पैर में चोट आई है। इलाज के लिए उन्हें कोलकाता के सरकारी SSKM अस्पताल ले जाया गया जहां कई एक्सपर्ट डॉक्टर्स ने उनकी जांच की। हफ्ते भर लेट हुए मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली देश में हफ्ते भर लेट हुए मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर-पश्चिमी राज्यों में अब तक मानसून सीजन में सामान्य से 46 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। देश के पूर्वी मध्य उत्तर-पश्चिम व पश्चिमी राज्यों में 4 दिन मानसून सक्रिय रहेगा।