Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Jun-2023

देश में तबाही ला रहा बिपरजॉय! 2 की मौत 22 घायल गुजरात से गुजरा बिपरजॉय 2 की मौत 22 घायल बिपरजॉय तूफान के जखौ तट से टकराने के बाद गुजरात में भारी नुकसान हुआ। इसका असर कच्छ-सौराष्ट्र 8 जिलों में रहा। यह अपने पीछे भारी तबाही छोड़ हो गया। जगह-जगह पेड़ और खंभे गिर गए। तूफान के कारण भावनगर में 2 लोगों की मौत हुई। 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एनकाउंटर में 5 विदेशी दहशतगर्द मारे गए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार को सेना और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में 5 विदेशी दहशतगर्द मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। कुपवाड़ा सेक्टर में इस साल घुसपैठ की यह पहली बड़ी कोशिश है। सांसद का आरोप- मेरा संसद में यौन उत्पीड़न हुआ ऑस्ट्रेलिया की एक महिला सांसद ने वहां के संसद भवन में उनके साथ यौन उत्पीड़न होने के आरोप लगाए हैं। सांसद लिडिया थोर्प ने गुरुवार को रोते हुए संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मुझ पर ताकतवर लोगों ने सेक्शुएल कमेंट्स किए गए गलत तरीके से छूआ। ये जगह औरतों के काम करने के लिए बिल्कुल सही नहीं है। पत्नी बेटे समेत तीन लोगों के अपहरण का मामला आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी YSRCP के सांसद की पत्नी बेटे समेत तीन लोगों के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आई और कुछ ही घंटे में तीनों लोगों को छुड़ा लिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने पैसे के लिए सांसद के परिजन को किडनैप कर लिया है. अगले 26 दिन टीम इंडिया की क्रिकेट ब्रेक पर अगले 26 दिन टीम इंडिया की क्रिकेट ब्रेक पर है यानी 12 जुलाई तक भारतीय क्रिकेट टीम कोई भी मुकाबला नहीं खेलेगी। इसके बाद वेस्टइंडीज के साथ सीरीज होनी है।