Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Jun-2023

राहुल गांधी का व्हील प्लान कोर्ट ने कहा बंद कर देंगे फेसबुक राहुल गांधी का व्हील प्लान यात्रा को लेकर पूरी तैयारियां व्हील प्लान वाली यात्रा को लेकर पूरी तैयारियां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में वाशिंगटन डीसी से लेकर न्यूयॉर्क तक ट्रक की यात्रा की। इससे पहले राहुल ने दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक ट्रक में बैठकर यात्रा की थी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद इस व्हील प्लान वाली यात्रा को लेकर पार्टी ने पूरी तैयारियां की है। योजना के मुताबिक राहुल गांधी सिर्फ ट्रक ही नहीं बल्कि ऑटो से लेकर कैब और बस से लेकर अन्य वाहनों में सफर करके लोगों से सीधे मुखातिब होने वाले हैं। हाईकोर्ट ने फेसबुक को दी चेतावनी कर्नाटक हाईकोर्ट ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को चेतावनी दी है। कोर्ट ने कहा है कि अगर फेसबुक राज्य की पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर पा रहा है तो वह इसकी सेवाओं को पूरे भारत में बंद करने के बारे में भी विचार कर सकता है। बताया गया है कि कोर्ट की यह टिप्पणी सऊदी अरब में कैद एक भारतीय से जुड़े केस की जांच को लेकर आई है। आरोप है कि फेसबुक इस मामले में कर्नाटक पुलिस के साथ कथित तौर पर सहयोग नहीं कर रहा है। तूफान बिपरजॉय कच्छ से 180 किमी दूर शाम तक पहुंचेगा गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय बेहद खतरनाक हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार यह गुरुवार शाम 4 से रात 8 बजे के बीच कच्छ के जखौ पोर्ट पहुंचेगा। इस दौरान हालात बेहद खराब हो सकते हैं। सेंसेक्स 75 अंक गिरकर 63153 पर खुला गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 75 अंक गिरकर 63153 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में 19 अंकों की तेजी रही ये 18774 पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिल रही है।