Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Jun-2023

केंद्र में बड़ा फेरबदल! भारत सरकार ने शीर्ष नौकरशाही में फेरबदल किया भारत सरकार ने शीर्ष नौकरशाही में फेरबदल किया है। जिसके तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 15 वरिष्ठ नौकरशाहों की नियुक्ति की गई है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांश पंत को नए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में नामित किया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में तमिलनाडु के बिजली मंत्री गिरफ्तार मनी लॉन्ड्रिंग केस में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरेस्ट कर लिया। जांच एजेंसी मंगलवार सुबह सात बजे बालाजी के घर पहुंची थी। यहां उनसे 24 घंटे पूछताछ हुई। ED की कार्रवाई और पूछताछ के दौरान सेंथिल ने सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए चेन्नई के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां वे दर्द से रोते हुए दिखे। बिपरजॉय कल गुजरात तट से टकराएगा अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय के गुजरात से टकराने में सिर्फ एक दिन बाकी है। 15 जून की शाम तक यह कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। मणिपुर में फिर हिंसा 9 की मौत 10 घायल मणिपुर में मंगलवार देर रात हथियारबंद लोगों ने मैतेई बहुल कांगपोकी जिले में हमला किया। इसमें 9 ग्रामीण मारे गए जबकि 10 घायल हुए हैं। घायलों को इंफाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस कुछ लोगों ने इंफाल पूर्वी जिले और आदिवासी बहुल कांगपोकपी जिले की सीमा से लगे खामेलोक में ग्रामीणों पर रात करीब एक बजे हमला किया।