उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सख्त एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि लव जेहाद को लेकर आज पुलिस विभाग के वरिष्ठ आलाधिकारियों के साथ बैठक भी की है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण कानून लागू होने के बाद लव जिहाद के सामने आए आंकड़े भी मांगे हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस के आलाधिकारियों को सख्त और ठोस तरह से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हिंदु सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने कहा हरिद्वार में हम शंकराचार्य और साधु-संतों से मुलाकात कर बजरंग दल पर की गई बयान बाजी के लिए उनसे मुलाकात करेंगे आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे बजरंग दल पर बयान देकर अब मुसीबत में फंस गए हैं। खरगे को मानहानि मामले में संगरूर की एक अदालत ने नोटिस भेजा है। खरगे को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस मिला है जिसमे हिंदु सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने संगरूर कोर्ट में मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ सौ करोड़ रुपये मानहानि की याचिका दायर की है। भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में मौसम के खुश गवार होने से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है आज भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने प्रात: काल से भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि धाम में आज मौसम सामान्य है। धूप लगी हुई है । कपाट खुलने से आज पूर्वाह्न तक सवा सात लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये है। कल शुक्रवार 9 जून के दिन ही करीब 21 हजार 675 तीर्थ यात्रियों ने बदरी विशाल भगवान के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से अनाजों की एमएसपी में की गई बढ़ोतरी को लेकर पी बीजेपी किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया इस संबंध में उत्तराखंड बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर ने प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इस बढ़े हुए समर्थन मूल्य से किसानों को होने बाले फायदे के बारे में जानकारी साझा की पूर्व सीएम सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गौड़से को देशभक्त बताया तो कॉंग्रेस का गुस्सा पूरे प्रदेश में फूटने लगा है। आज डोईवाला में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर चौक पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन कर उनके द्वारा दिये गए बयान की पूरी तरह आलोचना की।इस दौरान कोंग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कि जहां पीएम मोदी विदेशों में जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गांधी जी के हत्यारे को देशभक्त बता रहे हैं। जो की पूरी तरह निंदनीय है ऐसे में भाजपा का यह दोगलापन देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।