Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Jun-2023

MP में नेता प्रतिपक्ष पर बेसबॉल के बैट से हमला नेता प्रतिपक्ष पर बेसबॉल के बैट से हमला MP के भोपाल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की सीनियर पार्षद शबिस्ता जकी पर गुरुवार देर रात दो युवकों ने बेसबॉल के बैट से हमला कर दिया। घर के सामने कार पार्किंग की जगह को लेकर विवाद हुआ था। हमले में जकी के पति और कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आसिफ जकी को भी चोट आई हैं। दोनों को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मिश्रा ने कहा प्रदेश में 5 नए थाने और खोले जाएंगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में 5 नए थाने और खोले जाएंगे। भोपाल के कोलार थानाक्षेत्र के कजलीखेड़ा खरगोन जिला मुख्यालय के पुलिस सहायता केंद्र जैतापुर के स्थान पर नया थाना सीधी जिले के मड़वास चौकी और सेमरिया देवास के कमलापुर चौकी को थाने में अपग्रेड किए जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है। एमपी में अगले दो सप्ताह में मानसून करेगा एंट्री केरल में एंट्री के बाद मध्यप्रदेश में भी 2 सप्ताह के भीतर मानसून दस्तक दे देगा। मौसम वैज्ञानिकों ने 20 जून के बाद कभी भी मानसून के मध्यप्रदेश में आगमन की बात कही है। पहले 25 जून तक का पूर्वानुमान था। इससे पहले प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी रहेगी। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान भी है। बोरवेल का डेड होल एक और जिंदगी निगल गया बोरवेल का डेड होल एक और जिंदगी निगल गया। 52 घंटे की मशक्कत के बाद सीहोर की तीन साल की सृष्टि को बोरवेल से बाहर निकाल तो लिया गया लेकिन उसके शरीर में प्राण नहीं थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही सृष्टि दुनिया को अलविदा कह गई। होलकर स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम वॉर्म-अप मैच खेलेगी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम एक वॉर्म-अप मैच खेलेगी। इस वॉर्म-अप मैच के अलावा इंदौर को 2 और मैचों की मेजबानी मिलने की भी संभावना है।