Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Jun-2023

बाइक से आए दो लोगों ने गेट के अंदर किया IED ब्लास्ट मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से चली आ रही हिंसा थम नहीं रही है। गुरुवार को दो लोगों ने इंफाल में भाजपा विधायक सोराईसाम केबी के घर बम से हमला कर दिया।पुलिस के मुताबिक दो लोग बाइक से आए और उन्होंने खुले गेट के अंदर IED बम फेंक दिया। जिसके बाद तेज धमाका हुआ। ब्लास्ट से जमीन में बड़ा गड्ढा हो गया। शरद पवार को जान से मारने की धमकी NCP अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी बेटी सुप्रिया सुले ने दी। उन्होंने कहा मुझे व्हाट्सऐप पर पवार साहब के लिए एक धमकी भरा मैसेज मिला। उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है। सुप्रिया ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। दिल्ली में भाजपा स्टेट ऑफिस का शिलान्यास भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में भाजपा स्टेट ऑफिस का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने भूमि पूजन किया। बीजेपी के नए कार्यालय का निर्माण दिल्ली के पंडित दीनदयाल मार्ग पर हो रहा है। यह स्टेट ऑफिस 900 वर्ग गज जमीन पर बन रहा है। यूक्रेन डैम तबाह होने से खतरे में 42 हजार लोग 6 जून को यूक्रेन के सबसे बड़े डैम में से एक नोवा काखोवका पर हमला हुआ। इससे अब 42 हजार लोगों की जिंदगी बाढ़ की वजह से खतरे में पड़ गई है। आनन-फानन में यूक्रेन और रूस की सेनाएं अपने-अपने कब्जे वाले हिस्से में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर इस बांध को तोड़ने के आरोप लगाए हैं। मानसून शनिवार तक कर्नाटक-तमिलनाडु में देगा दस्तक केरल के बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह शनिवार तक कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंच जाएगा। दूसरी ओर साउथ तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मानसूनी बारिश शुरू हो गई। मानसून अगले दो दिनों में पूरे तमिलनाडु और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को कवर कर लेगा।