कर्नाटक चुनाव जीतने के बाद अब कांग्रेस की नजरें मध्य प्रदेश पर हैं । गौरतलब है कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में लगातार तैयारियां की जा रही हैं इसी कड़ी में आगामी 12 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेत्री प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगी । इस दौरान वह जबलपुर में मां नर्मदा की पूजा अर्चना करेंगी और इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे गौरतलब है कि इसी साल राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी जो मध्यप्रदेश के मालवा प्रांत से होकर गुजरी थी और इसके बाद अब प्रियंका गांधी 12 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं उनका यह दौरा चुनाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है उनके दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि अबकी बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी ।