Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Jun-2023

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी विभाग में पदस्थ कर्मचारी की शिकायत पर आबकारी विभाग के ही बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रसल चौक स्थित आबकारी उपायुक्त कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने सहायक ग्रेड- 3 बाबू को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बाबू का नाम अशोक जायसवाल है जो कि विभाग में ही पदस्थ हेड कांस्टेबल से उसका एरियर्स जारी करने के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। जल है तो आने वाला कल है इसी उद्देश्य के साथ अपने शहर और अपने क्षेत्र की प्राचीनकालीन एतेहासिक धरोहर को बचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी के तहत वर्ष 2016 से अधारताल तालाब को बचाने का निरंतर सतत रूप से चल रहे अभियान को एक बार पुन: गति दी जा रही है जिसमें सभी मिलकर अपनी धरोहर और अपने क्षेत्र के सरोवर को बचाने के लिए एक जुट होकर अभियान में जुट गए हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को उनका बेहतर कल दे सकें अधारताल तालाब को बचाने का अभियान जय हो अधारताल विकास समिति व केन्ट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी के कुशल नेतृत्व में 7 जून से शुरू कर दिया गया है जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर शहपुरा गैस प्लांट के पास मंगलवार देर रात ट्रेन के मालगाड़ी के दो वैगन डी-रेल हो गए। वैगन में लिक्विड पेट्रोलिय गैस (LPG) भरी थी। जबलपुर स्टेशन से रेल अधिकारी कर्मचारी दुर्घटना राहत ट्रेन से घटनास्थल पहुंचे। मालगाड़ी के रिवर्स होते समय दोनों वैगन पटरी से उतर गए थे। पश्चिम मध्य रेलवे मध्य प्रदेश के CPRO की ओर से बताया कि मालगाड़ी गैस फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने जा रही थी। दो बोगी पटरी से उतर गए। इससे कोई मुख्य लाइन संचलन प्रभावित नहीं हुआ। लंबे समय से जबलपुर जिले में सिंडिकेट बनाकर शराब की मनमानी कीमत वसूलने वाले ठेकेदारों पर आखिरकार जब आबकारी विभाग कार्यवाही नहीं कर पाई तो आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो ईओडब्ल्यू ने सिंडिकेट माफिया पर कार्रवाई करने का जिम्मा उठाया। ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच के दौरान पाया की पांच ठेकेदार एमआरपी से अधिक रेट पर शराब बेच रहे हैं लिहाजा शराब ठेकेदारों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज कर मामले को भोपाल भेज दिया है। जबलपुर के संजीवनी नगर थाना अंतर्गत गंगासागर में रहने वाली एक 20 वर्षीय बेसबॉल महिला खिलाड़ी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती अपने माता-पिता के साथ गंगा सागर में किराए के मकान में रहती थी। सूचना मिलने के बाद संजीवनी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम को मेडिकल कालेज भेजा। घटना सोमवार रात की है। ओमती थाना अंतर्गत भरतीपुर में बड़ी मात्रा में नकली फैविक्विक के पाउच बेंचे जा रहे है। सूचना के बाद पुलिस ने नर्मदा स्टोर्स झूलेलाल मंदिर रोड पर दुकान पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में नकली फविक्विक जब्त कर दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।