जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन है । समिति के द्वारा लगातार अधिकारी कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर आवाज उठाई जा रही है इसी कड़ी में बुधवार को समिति के द्वारा प्रदेश भर में ज्ञापन सौंपाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें 19 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए । जिनमें पुरानी पेंशन बहाली पदोन्नति संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित कुल 19 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर ज्ञापन सौंपे गए। समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदित सिंह भदोरिया ने बताया कि उनके द्वारा लगातार कर्मचारियों की मांगों को लेकर आवाज उठाई जा रही है और आवेदन निवेदन व ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री को लगातार अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया जा रहा है बावजूद इसके अभी तक उनकी मांगों का कोई निराकरण नहीं हुआ है प्रदेश अध्यक्ष भदोरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में कर्मचारी संगठन चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए किसी भी राजनीतिक दल को कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा नहीं करना चाहिए । अन्यथा इसका खामियाजा राजनीतिक दलों को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है ।