बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची का रेस्क्यू MP के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा मुंगावली में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। बच्ची 29 फीट नीचे फंसी हुई थी। दोपहर दो बजे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लोकल पुलिस प्रशासन के साथ रेस्क्यू में जुट गई। उसे निकालने के लिए 10 से ज्यादा जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से 5 फीट दूरी पर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। टीम बुधवार सुबह 11.30 बजे तक बोर के पैरलल 32 फीट ही खुदाई कर सकी और बच्ची खिसककर 50 फीट पर जा पहुंची। दमोह स्कूल मामले में आज एक्शन लेगी पुलिस गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दमोह के गंगा जमना स्कूल को लेकर हो रहे बवाल पर कहा है कि आज पुलिस एक्शन लेगी। चार दिन से सबूत इकट्ठा किए जा रहे थे। जांच के आदेश पहले ही दे दिए गए थे। मालगाड़ी के दो वैगन डी-रेल हो गए जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर शहपुरा गैस प्लांट के पास मंगलवार देर रात ट्रेन के मालगाड़ी के दो वैगन डी-रेल हो गए। वैगन में लिक्विड पेट्रोलिय गैस (LPG) भरी थी। जबलपुर स्टेशन से रेल अधिकारी कर्मचारी दुर्घटना राहत ट्रेन से घटनास्थल पहुंचे। मालगाड़ी के रिवर्स होते समय दोनों वैगन पटरी से उतर गए थे। गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना मध्यप्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी है। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कई शहरों में 15 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसा राजस्थान और छत्तीसगढ़ी में सिस्टम एक्टिव होने से होगा। मानसून की प्रदेश में एंट्री जून के आखिरी सप्ताह तक हो सकती है। अरब सागर में चक्रवात बनने की वजह से मानसून आगे नहीं बढ़ रहा है। इस कारण यह केरल में भी लेट हो जाएगा।